जिला मंडी में चिट्टा तस्करी में सरकारी कर्मचारी सहित चार ब्यक्ति गिरफ्तार

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

प्रताप अरनोट, मंडी

प्रदेशभर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने खंड विकास अधिकारी ऑफिस में कार्यरत चपरासी सहित चार लोगों को चिट्ठा सहित गिरफ्तार किया गया है।

चिट्टा तस्करी में पैसों के लालच के चलते सरकारी कर्मचारियों की संलिप्तता एक चिंता का विषय बनती जा रही है। हालांकि प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों का नशे की तस्करी में संलिप्त होने पर कड़ी सजा का प्रावधान किया है फिर भी चिट्टा तस्करी में कर्मचारियों की धर पकड़ जारी है।

इसी मामले में जंजैहली पुलिस ने खंड विकास अधिकारी ऑफिस में कार्यरत चपरासी सहित चार लोगों को चिट्ठा सहित गिरफ्तार किया गया है। इस से पूर्व में हिमाचल के मंडी जिले के सराज में पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी 15 फरवरी को पकड़े गए चिट्टा तस्करों की कॉल डिटेल और बैंक ट्रांजेक्शन की जांच के आधार पर हुई। डीएसपी करसोग गौरव जीत सिंह ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

दरअसल, 15 फरवरी को सराज के भडवाल – रेशन सड़क पर कैंची मोड़ के पास स्थानीय महिलाओं ने दो युवकों को चिट्टा तस्करी करते हुए पकड़ा था। पूछताछ के बाद पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया और चार अन्य युवकों को गिरफ्तार किया, जिनमें एक बीडीओ ऑफिस सराज में चपरासी के पद पर कार्यरत है। गिरफ्तार युवकों के संबंध पहले से पकड़े गए तस्करों से जुड़े पाए गए।

इससे पहले, पुलिस ने थुनाग निवासी रूबल ठाकुर और संदीप कुमार को 38 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था। इसके बाद, जांच में कॉल रिकॉर्ड और बैंक लेन-देन की जानकारी खंगाली गई, जिससे अन्य आरोपियों की संलिप्तता सामने आई। सबूत जुटाने के बाद जंजैहली पुलिस ने चार और युवकों को हिरासत में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *