Listen to this article
सुरभि न्यूज़
प्रताप अरनोट, चंबा
प्रताप अरनोट, चंबा
हिमाचल प्रलिस द्वारा नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत चंबा जिला की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक किलो 570 ग्राम चरस के साथ एक तस्कर को धर दबोचा है।
मिली जानकारी के अनुसार चंबा पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने एक तस्कर को 1 किलो 570 ग्राम चरस के साथ दबोचा है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सदर पुलिस थाना में मामला दर्ज कर लिया है और चरस की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक बीती देर रात चंबा पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने मुख्य आरक्षी परमेश शर्मा के नेतृत्व में चम्बा-साहो मार्ग पर फुलनुटाला के पास नाकाबंदी की हुई थी।
पुलिस टीम द्वारा वाहनों की चेकिंग भी की जा रही थी। इसी दौरान सामने से एक व्यक्ति पैदल आता हुआ दिखाई दिया। लेकिन वह पुलिस को देखकर घबरा गया और भागने लगा। जिस पर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। पुलिस टीम द्वारा उसके बैग की तलाशी लेने उसमें से एक किलो 570 ग्राम चरस बरामद हुई।
पुलिस के मुताबिक आरोपित की पहचान सुरेंद्र निवासी गांव लालुई, डाक. सिल्लाघ्राट, तह. व जिला चंबा के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके उससे पूछताछ शुरू कर दी है।