Listen to this article
सुरभि न्यूज़
नादौन हमीरपुर
नादौन हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला के नादौन क्षेत्र में एक बड़ा ही रोचक मामला सामने आया। जहां कुछ पुलिस कर्मी एक दुकान में गए थे कपड़े खरीदने, लेकिन उसी दुकानदार को चरस के साथ धर लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिन एसआई देवानंद, हेड कांस्टेबल कुशल देव व बलजिंद्र सिंह कपड़े लेने के लिए नादौन कोर्ट परिसर के नजदीक स्थित रेडीमेड कपड़ों की दुकान पर गए। जब यह तीनों कपड़े देख रहे थे तो इसी दौरान दुकानदार एक रैक में कपड़ों के नीचे रखे पर्स को छिपाने का प्रयास करने लगा।
तीनों पुलिस कर्मचारियों ने जब दुकानदार से पर्स बारे पूछा तो वह घबरा गया। पुलिस कर्मियों ने जब शक के आधार पर पर्स की चेकिंग की तो पर्स से 55.15 ग्राम चरस बरामद हुई।
जिस पर दुकानदार को हिरासत में लिया गया। आरोपित दुकानदार की पहचान 40 वर्षीय निखिल जमवाल निवासी गगडुही ज्वालामुखी के तौर पर हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज करके उससे पूछताछ शुरू कर दी है।