सुरभि न्यूज़
राजेश जसवाल, जोगिंदर नगर
शीघ्र मनोकामना पूर्ण करती है मां तारा तामेश्वरी, आषाढ़ माह में लगता है तीन दिवसीय मेला,
बच्चों के मुंडन संस्कार के लिए गाजे बाजे के साथ बाबा बालक नाथ के मंदिर पहुंचते हैं श्रद्धालु
जोगिन्दर नगर उपमंडल की ग्राम पंचायत ऐहजु के गांव त्रामट घट में मां तारा तामेश्वरी तथा बाबा बालक नाथ जी के प्राचीन मंदिर स्थित हैं। श्रद्धालु जहां मां तारा तामेश्वरी का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं तो वहीं दियोट सिद्ध बाबा बालक नाथ के प्रति आस्था रखने वाले स्थानीय लोग मंदिर में पहुंचकर बाबा बालक नाथ जी का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। साथ ही बच्चों का मुंडन संस्कार भी यहां किया जाता है।
वर्तमान में इन दोनों मंदिरों के संचालन के लिए आसपास के गांवों के लोगों द्वारा मंदिर प्रबंधन कमेटी भी गठित की गई है।
प्राकृतिक सौंदर्य की दृष्टि से है खूबसूरत स्थान, शांत वातावरण से श्रद्धालुओं को होती है दिव्य अनुभूति
यह पवित्र स्थान प्राकृतिक सौंदर्य की दृष्टि से भी बेहद खूबसूरत है। यहां का शांत वातावरण जहां श्रद्धालुओं को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित करता है तो वहीं यहां पहुंचकर अलग तरह की दिव्य अनुभूति भी होती है

मंदिर परिसर से एक तरफ जहां लडभड़ोल व बैजनाथ क्षेत्र को निहारा जा सकता है तो दूसरी तरफ संपूर्ण चौंतड़ा क्षेत्र के साथ-साथ विश्व प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग साईट बीड़-बीलिंग की वादियों को भी देख सकते हैं।