सुरभि न्यूज़
प्रताप अरनोट, सोलन
प्रदेश में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नशा तस्करों पर सोलन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को 361 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना सदर सोलन की पुलिस टीम द्वारा मुकाम जीरो प्वाईंट ओच्छघाट में नाकाबन्दी के दौरान एक अल्टो कार न० एच०पी०-09ए-4811 की चैकिंग के दौरान कार में बैठे एक व्यक्ति के कब्जे से 361 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया है।
आरोपी क़ी पहचान प्रदीप कुमार पुत्र स्व० रमेश कुमार निवासी गांव डुमैहर डाकघर टयाली तहसील ठियोग जिला शिमला हि०प्र० उम्र 40 वर्ष के तौर पर हुई है।
जिस पर पुलिस थाना सदर सोलन में उपरोक्त मामला पंजीकृत किया गया। इस मामले के जांच के दौरान मामले में संलिप्त गाड़ी अल्टो कार न० एच०पी०-09ए-4811को जब्त करके कब्जा पुलिस में लिया गया।
गिरफतार आरोपी को आज 10 मार्च को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। आरोपी के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है। मामले में जांच जारी है।