सुरभि न्यूज़
प्रताप अरनोट, कुल्लू
कुल्लू। रघुनाथ की नगरी कुल्लू की होली पर खलल डालने वालों की अब खैर नहीं। होली पर बाहर से आने वाले बाइकर्स, हुड़दंग मचाने वाले असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। अस्थाई चौकियों संहिता शहर की निगरानी ड्रॉन से होगी। इस संबंध में उपमंडलीय मैजिस्ट्रेट कुल्लू विकास शुक्ला की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें होली उत्सव को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रूप से मनाने के लिए आवश्यक प्रबंधों पर चर्चा की गई।
विकास शुक्ला ने बताया कि कुल्लू उपमंडल में होली का उत्सव इस सप्ताह सोमवार से शुक्रवार तक मनाया जाएगा, जबकि मुख्य समारोह विशेष रूप से 13 और 14 मार्च को आयोजित होगा। इस दौरान, स्थानीय जनता के साथ-साथ मणिकर्ण साहिब, कसोल व बिजली महादेव आदि पर्यटन और धार्मिक स्थलों पर आने वाले पर्यटकों की सुविधा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए समुचित व्यवस्था की जाएगी।
बैठक में यातायात प्रबंधन एवं सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई कि होली उत्सव के दौरान बड़ी संख्या में पर्यटक एवं श्रद्धालु मणिकर्ण साहिब व अन्य पर्यटन स्थलों पर आते हैं। पिछले अनुभवों के आधार पर पाया गया है कि कुछ असामाजिक तत्व यातायात नियमों की उल्लंघन करते हुए तेज गति से वाहन चलाते हैं एवं संशोधित साइलेंसर का उपयोग कर अत्यधिक शोर उत्पन्न करते हैं।
इस समस्या के समाधान के लिए पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) कुल्लू को 13 एवं 14 मार्च को विशेष पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि यातायात सुचारू रूप से संचालित हो और लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। मैजिस्ट्रेट ने यातायात नियमों की उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जबकि कसोल में स्थापित टोल प्लाजा पर भारी यातायात की संभावना को देखते हुए मंडलीय नगर योजनाकार-सह-सदस्य सचिव, साडा को अतिरिक्त कर्मी तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में कार्रवाई के लिए पुलिस एवं टीसीपी को निर्देश दिए गए।
विकास शुक्ला ने कहा कि पिछले अनुभवों के अनुसार, कुछ असामाजिक तत्व नशे की हालत में हुड़दंग मचाते हैं एवं महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करते हैं। इस पर नियंत्रण रखने के लिए तहसीलदार कुल्लू, भुंतर एवं नायब तहसीलदार जरी को उनके क्षेत्र का सेक्टर मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। यह सेक्टर मैजिस्ट्रेट अपने अपने क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह उत्तरदायी होंगे।
इसके साथ ही कुल्लू उपमंडल के सभी पुलिस थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सेक्टर मैजिस्ट्रेट को पूर्ण सहयोग प्रदान करें एवं संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त बढ़ाई जाए। जबकि कुल्लू एवं भुंतर शहरी क्षेत्रों में विशेष रूप से ड्रोन के माध्यम से असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के निर्देश भी दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि बीते वर्ष होली के दौरान बाहरी राज्य से आये कुछ हुड़दंगियों ने बहुत आतंक मचाया था। महिलाओं से छेड़छाड़ करने, मणिकर्ण बाजार में मारपीट करने के साथ ही बहुत सी गाड़ियों को भारी नुकसान पहुंचाया था।
बैठक में पुलिस उपाधीक्षक को निर्देश दिए कि सभी संबंधित पुलिस थानों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए। जबकि कसोल, हाथीथान चौक एवं झिड़ी में अस्थायी पुलिस चौकियां स्थापित करने के भी आदेश दिए गए हैं, ताकि कानून-व्यवस्था एवं यातायात का उचित प्रबंधन किया जा सके।
बैठक में जिला लोक संपर्क अधिकारी कुल्लू को निर्देश दिए कि वे आम जनता को जागरूक करें कि होली के दौरान केमिकल युक्त रंग, ग्रीस, पेंट एवं अन्य हानिकारक रसायनों का उपयोग न करें। क्योंकि इससे त्वचा एवं श्वसन संबंधी बीमारियां हो सकती हैं। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।