सुरभि न्यूज़
लडभड़ोल, जोगिंदर नगर
सिविल अस्पताल लडभड़ोल की रोगी कल्याण समिति की बैठक आज सिविल अस्पताल परिसर लडभड़ोल में समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में रोगी कल्याण समिति के वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट को अनुमोदित किया गया। बैठक का संचालन कार्यकारी बीएमओ एवं वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. विजय कुमार ने किया।
इस बात की पुष्टि करते हुए स्वास्थ्य शिक्षक लडभड़ोल शेर सिंह वर्मा ने बताया कि सिविल अस्पताल लडभड़ोल की रोगी कल्याण समिति की बैठक का आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में रोगी कल्याण समिति सिविल अस्पताल लडभड़ोल का वित्तीय वर्ष 2024-25 का लगभग 14.69 लाख रुपये का बजट अनुमोदित किया गया। बैठक में सिविल अस्पताल लडभड़ोल में ईसीजी मशीन खरीदने को भी स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त अस्पताल परिसर में उपलब्ध विभिन्न चिकित्सीय मूलभूत सुविधाओं को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई।
उन्होंने बताया कि बैठक में विभिन्न युजर शुल्क को भी बढ़ाने की अनुमति प्रदान की गई। जिनमें दांतों में स्थाई फिलिंग करवाने पर अब 80 रूपये के बजाए 100 रुपये शुल्क देना होगा। साथ ही स्केलिंग करवाने के लिए 120 के बजाए 150 रुपये, आरसीटी के अब 150 रुपये के बजाए 200 रुपये शुल्क देना होगा। इसके अतिरिक्त मेडिकल बनाने के लिए 150 रूपये, प्रथम उपचार के लिए 300 रूपये तथा सरकारी नौकरी के लिए मेडिकल बनाने पर 300 रूपये शुल्क अदा करना होगा।
बैठक का संचालन कार्यकारी बीएमओ एवं एसएमओ डॉ. विजय कुमार ने किया तथा रोगी कल्याण समिति सिविल अस्पताल लडभड़ोल से संबंधित विभिन्न मदों को चर्चा के लिए बैठक में प्रस्तुत किया।
बैठक में चिकित्साधिकारी डॉ. रजत शर्मा, डॉ. निखिल शर्मा, डॉ. मीनाक्षी अवस्थी, सीडीपीओ चौंतड़ा बी.आर. वर्मा, स्वास्थ्य शिक्षक शेर सिंह वर्मा सहित समिति के अन्य सरकारी व गैर सरकारी सदस्य मौजूद रहे।