Listen to this article
सुरभि न्यूज़
केलांग, 11 मार्च
प्रदेश सरकार किसानों व पशुपालकों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए कई योजनाओं के माध्यम से कार्य कर रही है जिसके तहत जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में भी प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण कंपोस्ट खरीद योजना का आरंभ किया गया है।
जिला लाहौल स्पीति में अप्रैल माह में इस योजना के तहत कंपोस्ट खरीदी जाएगी। जिस से किसान व पशुपालक अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकते हैं।
यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त जिला कृषि अधिकारी लाहौल स्पीति अर्जुन कुमार ने बताया कि किसानों और पशुपालकों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए कम्पोस्ट खरीद योजना 11 दिसम्बर 2024 से शुरू हुई है।
इससे अब किसानों व पशुपालकों को सीधे तौर पर लाभ मिल रहा है, जिसके अंतर्गत किसानों तथा पशुपालकों से कम्पोस्ट खरीदा जा रहा है। इस योजना का पैसा किसानों को सीधे बैंक खातों में भुगतान हो रहा है।
अतिरिक्त जिला कृषि अधिकारी ने यह भी बताया की महत्वाकांक्षी और जनहितैषी कम्पोस्ट खरीद गारंटी योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और लोगों को पशुधन के महत्त्व को समझाने के उद्देश्य से चलाई गई है।
इस योजना के तहत किसानों व पशुपालकों से सीधे कृषि विभाग के माध्यम से 3 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से कम्पोस्ट की खरीद की जा रही है यानी एक क्विटल पर 300 रुपये और उनका भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में किया जा रहा है।
उन्होंने यह भी कहा की यह योजना सरकार की दूरगामी सोच का परिणाम है, जो पशुपालन से जीवन निर्वाह कर रहे लोगों के लिए बेहद फायदेमंद है, कोई भी किसान पशुपालक इस योजना का लाभ उठा सकता है। इस योजना से न सिर्फ किसानों को आर्थिक लाभ मिल रहा है, बल्कि प्राकृतिक खाद के इस्तेमाल को भी बढ़ावा मिल रहा है।
अधिक जानकारी के लिए इच्छुक किसान जिला कृषि अधिकारी के मोबाइल नंबर तथा विभागीय वेबसाइट https://agriculture. hp. gov. in पर संपर्क कर सकते हैं।