सुरभि न्यूज़
प्रताप अरनोट, मनाली
जिला कुल्लू के विश्वविख्यात पयटन नगरा मनाला में एक युवता द्वारा सिमसा में लीज पर होटल चला रहे उत्तरप्रदेश के एक व्यक्ति पर बलपूर्वक शारिरिक संबंध बनाने और धमकाने का आरोप लगाया है।
डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती 11 तारीख को मनाली थाना में एक पीड़िता ने शिकायत करते हुए एक व्यक्ति पर आरोप लगाया कि इसके साथ होटल वी सागर सिमसा के लीजर ने बलपूर्वक शारीरिक संबध बनाए और इसे डराया व धमकाया।
पीडिता की शिकायत पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये दुष्कर्म को अन्जाम देने वाले आरोपी के खिलाफ मनाली थाना में 11 तारीख को धारा बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपी को बीते दिन गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी को आज अदालत में पेश करके पुलिस रिमाण्ड़ हासिल किया जाएगा।
आरोपी की पहचान पारस कुमार (42 बर्ष) पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी स्वर्ण जंयती पूरम गाजियाबाद, उतर प्रदेश के तौर पर हुई है।