सुरभि न्यूज़
चान्दपुर, बिलासपुर
देवभूमि सोशल फाउंडेशन द्वारा शिव मन्दिर पिपलेश्वर महादेव निचली भटेड़ में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को किया गया।
यह सामाजिक संस्था जिला के विभिन्न क्षेत्रों में समय-समय पर ऐसे रक्तदान शिविर हर दूसरे तीसरे माह लगाती रहती है। निचली भटेड़ शिव मन्दिर में संस्था का यह 48वां रक्तदान शिविर है और निचली भटेड में पांचवां रक्तदान शिविर है।
शिविर में 89 रक्त वीरों और रक्त वीरांगनाओं ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर इस महान रक्तदान शिविर को सफल बनाया।