जनजातीय जिला लाहौल स्पीति भी प्रदेश के अन्य क्षेत्रों की भांति एक समान रूप से प्रगति की राह पर अग्रसर – अनुराधा राणा 

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
केलांग, 17 मार्च
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति भी प्रदेश के अन्य क्षेत्रों की भांति एक समान रूप से प्रगति की राह पर अग्रसर है और प्रदेश व देश में अपनी अलग से पहचान बना रहा है।
वर्तमान परिदृश्य में ज़िला के सतत व संतुलित विकास के लिए प्रदेश सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोगों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व व स्थानीय विधायक अनुराधा राणा की जुझारू तथा दूरदर्शी सोच से विकास कार्यों को प्रशासनिक तंत्र के माध्यम से तीव्र गति प्रदान की जा रही है।
प्रदेश सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रम के अंतर्गत ज़िला लाहौल स्पीति में मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के तहत वर्ष-2024-25 में 26 अनाथ बच्चों सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की गई जिस में प्रत्येक बच्चों को चार हजार रूपये प्रतिमाह की दर से कुल 16 लाख 85 हजार की राशि प्रदान की गई है।
योजना के तहत 3 अनाथ बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए 2 लाख 32 हजार व 6 अनाथ बच्चों को व्यवासायिक शिक्षा के लिए 5 लाख 67 हजार की धनराशि व्यय की गई और एक अनाथ बच्चे को घर के निर्माण के लिए 3 लाख रु की सहायता राशी का प्रावधान किया गया है। इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना के तहत जिला के 7 पात्र बच्चों को प्रतिमाह एक एक हजार रूपये प्रदान किए जा रहे हैं।
 इसी तरह से मिशन वात्सलय के अंतर्गत प्रायोजित योजना के तहत जिला में 18 साल से कम उम्र के अनाथ व अर्ध अनाथ 17 पात्र बच्चों को 2024-25 में 4 लाख 68 हजार रूपये प्रदान किए गए है।
बेटी है अनमोल योजना के तहत लाहौल उपमण्डल में 40 बेटियों को 3 लाख रूपये की सहायता राशी प्रदान की गई और काजा में 44 बेटीयों लाभ प्रदान किया गया है।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जिला की दसवीं और बाहरवीं कक्षा की 10 मेधावी छात्राओं को टेबलेट दिये गए।
जिला में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 2835 पात्र वृद्धा, अपंग, एकलनारी पैंशन धारकों पर 4 करोड़ 91 लाख रूपये व्यय किए गए है। योजना के तहत इस वर्ष जिला में 97 नए पैंशन के मामलों को स्वीकृति प्रदान की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *