मंडी डिपो के बस चालक से देहरादून में युवकों ने की मारपीट, बस को भी पंहुचाया नुकसान 

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

मंडी

बीते दिन रविवार को हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस के चालक के साथ देहरादून में कुछ युवाओं ने मारपीट करने के साथ बस में भी तोड़फोड़ की।

मिली जानकारी के मुताबिक हरिद्वार से वापिस आ रही धर्मपुर जिला मंडी डिपो की बस एचपी 86-7658 जब तेलपुर नामक स्थान पर पहुंची। तो वहां कुछ युवकों ने अचानक बस का रास्ता रोक दिया और चालक से मारपीट शुरू कर दी। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले युवक वहां से फरार हो गए

बस चालक कुपवी जिला शिमला निवासी रमेश चंद ने बताया कि लगभग 8 से 10 युवकों ने बस को अचानक रोक लिया और बेवजह गाली-गलौज करने लगे। बस में उस समय कई यात्री सवार थे।

जब चालक ने युवकों से इसकी वजह पूछी तो उन्होंने सीधे मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान, हमलावरों ने चालक के कपड़े फाड़ दिए और उसे बस से बाहर खींचने की कोशिश भी की। बस के आगे वाले शीशे पर डंडों से हमला किया।

हमलावर युवकों ने आरोप लगाया कि देहरादून में ट्रैफिक सिग्नल के दौरान उनकी गाड़ी को एचआरटीसी बस ने टक्कर मारी थी। हालांकि, जब वे घटनास्थल पर पहुंचे तो न ही उनके पास वह कथित वाहन था और न ही कोई अन्य प्रमाण नहीं दे सके।

चालक ने पुलिस को पूरी घटना की शिकायत दी। लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक युवक मौके से फरार हो चुके थे। पुलिस बस को थाने ले गई। वहीं, यात्रियों को आगे के गंतव्य तक पहुंचाने के लिए अन्य बसों में भेजा गया।

चालक ने हमलावरों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की मांग करने के साथ ही बस को हुए नुकसान की भरपाई युवकों से कराने की मांग भी की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *