सूत्रधार कला संगम ने 27वीं सूत्रधार होली संध्या के कार्यक्रम को लेकर की समीक्षा बैठक 

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

प्रताप अरनोट, कुल्लू

सूत्रधार कला संगम की कार्यकारिणी बैठक संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन की अध्यक्षता में सूत्रधार भवन के कार्यालय कुल्लू में सम्पन्न हुई। बैठक में 27वीं सूत्रधार होली संध्या के कार्यक्रम को लेकर समीक्षा की गई। बैठक में संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन ने इस कार्यक्रम के प्रभारी उपाध्यक्ष कंवर वीरेंद्र सिंह व सह प्रभारी जोगेंद्र ठाकुर सहित सम्पूर्ण कार्यकारिणी एवं सभी कलाकारों व सभी सदस्यों को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु हार्दिक बधाई दी गई।

संस्था द्वारा इस 27वीं सूत्रधार होली संध्या कार्यक्रम में विशेष सहयोग हेतु नगर परिषद कुल्लू के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत तथा कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा सहित नगर परिषद कुल्लू के सभी सदस्यों, अधिकारीयों व कर्मचारियों का धन्यवाद किया गया तथा इसके साथ ही जिला भाषा अधिकारी कुल्लू प्रोमिला गुलेरिया एवं स्टाफ, विद्युत विभाग कुल्लू, महादेव टेंट हाउस, वाटिका द फ्लोरिस्ट, शर्मा ऑडियो केयर कुल्लू, सभी कलाप्रेमियों तथा प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से सहयोगी सभी महानुभावों के सक्रिय सहयोग हेतु आभार प्रकट किया गया।

इस 27वीं होली संध्या कार्यक्रम में सूत्रधार संगीत अकादमी के प्राचार्य पं० विद्या सागर के सानिध्य में ट्विंकल, खुशबू, करिश्मा, सिमरन, रोज़ी, धनवंती, गौरी, रिया, दुर्गा, चंचल, रचना, वंशिका, विद्या, मंजू, दिव्यांगना, विभूति, अनुष्का, रेखा, क्षितिज, संजय, सनी, रजनीश, भास्कर, शैलेश, डिंपल, मोहित, दीप, जीवन, राकेश शर्मा, निशांत गौतम, अमित महंत, विजय, भूपेन्द्र व लाल सिंह ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

इस समीक्षा बैठक में संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन सहित उपाध्यक्ष कंवर वीरेंद्र सिंह, महासचिव अतुल गुप्ता, वित्त सचिव जोंगेंद्र ठाकुर, भण्डार प्रभारी तिलक राज चौधरी, सचिव मोनिका सागर, मंजुलता शर्मा व यशोदा शर्मा, लोकनृत्य सहप्रभारी सीमा शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य भारत भूषण आचार्य, सुदेश कुमार व सुबोध सूद, विशेष आमंत्रित सदस्य विद्या सागर, आमंत्रित सदस्य सनी ठाकुर व संजय कुमार तथा प्रबंधक उत्तम चन्द उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *