Listen to this article
सुरभि न्यूज़
केलांग, 17 मार्च
प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस बार प्रदेश सरकार द्वारा द्वितीय चरण में श्री त्रिलोकीनाथ मन्दिर लाहौल को सम्मिलित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रदेश के चुनौती आधारित गंतव्य विकास Challenge Based Destination Development हेतु जिला लाहौल स्पीति के काज़ा को भी पर्यटन गंतव्यों के रूप में विकसित किया जाएगा।
यह न केवल स्थानीय निवासियों को स्वःरोज़गार प्रदान करेगा बल्कि पर्यटकों को आकर्षित करेगा। काजा में दमकल विभाग का उप दमकल भवन निर्माण कार्य को भी मंजूरी मिल गई है।
बजट में वर्तमान में कार्य कर रहे गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल्ज को प्रथम चरण में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल के रूप में विकसित करने की घोषणा की गई है, जिसमें जिला लाहौल स्पीति का केलांग सीनियर सेकेंडरी स्कूल भी शामिल किया गया है।
सरकार द्वारा प्रदेश में लोगों को विभिन्न परियोजनाओं के अन्तर्गत स्वच्छ पेयजल की सुविधा प्रदान की जा रही है। चालू वित्त वर्ष के दौरान प्रदेश के ठण्डे क्षेत्रों में एंटीफ्रीज और शीतकालीन जलापूर्ति योजनाओं के तहत जिला लाहौल स्पिति के लिए 27 करोड़ रूपये की लागत से 20 वाटर सप्लाई स्कीमस का कार्य आरम्भ किया जाएगा।