आईपीएस अधिकारी इल्मा अफरोज बनी जिला लाहौल स्पीति की पहली महिला पुलिस अधीक्षक, कुल्लू जिला में भी रह चुकी है पहली दो आईपीएस अधिकारी महिलाएं

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

प्रताप अरनोट, केलांग

आईपीएस अधिकारी इल्मा अफरोज ने 17 मार्च को पुलिस अधीक्षक जिला लाहौल एवं स्पीति के मुख्यालय केलांग में पदभार ग्रहण किया। आईपीएस अधिकारी इल्मा अफरोज को जिला लाहौल स्पीति की पहली महिला पुलिस अधीक्षक के रूप में पदभार ग्रहण का गौरव हासिल हुआ।

यह ऐतिहासिक क्षण न केवल महिला सशक्तिकरण का प्रतीक है, बल्कि यह दर्शाता है कि कड़ी मेहनत, समर्पण और दृढ़ संकल्प से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। उनकी नेतृत्व क्षमता और सेवा भावना से जिले की कानून व्यवस्था और सुरक्षा को नई दिशा मिलेगी।

आईपीएस इल्मा अफरोज

इल्मा अफरोज 2017 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। वह मुरादाबाद के कुंदरकी की रहने वाली हैं। इल्मा का आईपीएस बनने का सफर आसान नहीं रहा। महज 14 साल की उम्र में ही उनके सिर से पिता का साया उठ गया। मां ने कड़ा संघर्ष कर उनकी जिम्मेदारी अकेले उठाई और बेहतर शिक्षा दिलाई।

इल्मा ने डीयू के सेंट स्टीफन कॉलेज से फिलॉसफी में ग्रेजुएशन किया। कड़े संघर्ष और मेहनत के चलते स्कॉलरशिप हासिल की और ऑक्सफोर्ट यूनिवर्सिटी पहुंचीं। उनको न्यूयार्क में मोटे पैकेज की नौकरी भी ऑफर हुई लेकिन देश सेवा के लिए वह भारत लौट आई। 2017 में ऑल इंडिया 217 रैंक हासिल कर 2018 में हिमाचल कैडर की आईपीएस अधिकारी के तौर पर सेवा दे रही है।

आईएएस अधिकारी एम. सुधा शर्मा

उल्लेखनीय है कि कुल्लू जिला में भी दो महिला अधिकारीयों में एम सुधा देवी तथा शालिनी अग्निहोत्री को जिला की पहली महिला अधिकारी बनने का गौरव हासिल है।

कुल्लू जिला में पहली महिला आईएएस अधिकारी एम. सुधा शर्मा के उपायुक्त कुल्लू का पदभार संभालने का गौरव प्राप्त है। कुल्लू जिला जब से बना है सभी उपायुक्त अधिकारी पुरुष वर्ग से ही रहे जबकि मार्च 2008 में उपायुक्त जिला कि पहली महिला अधिकारी के रूप में पदभार संभाला जो महिला अधिकारी के लिए गौरव कि बात है।

जिला कुल्लू में उपायुक्त का पहला पदभार उपायुक्त गुरदर्शन सिंह ने 19 अगस्त 1963 को संभाला था जबकि आईएएस अधिकारी उपायुक्त एम. सुधा देवी शर्मा ने 19 मार्च 2008 को कुल्लू की पहली महिला उपायुक्त के रूप में पदभार सम्भाल कर कुल्लू के एतिहासिक पन्नो में अपना नाम दर्ज किया है। उपायुक्त एम. सुधा शर्मा नेे कुल्लू जिला के 27वें उपायुक्त पद पर कार्यभार संभाला था। इससे पहले कुल्लू जिला के 26 उपायुक्त पुरूष वर्ग से अधिकारी रहे।

आईपीएस शालिनि अग्निहोत्रीपुलिस विभाग में जिला कुल्लू में आईपीएस बी एल छिबर ने पहले पुलिस अधीक्षक के रूप में 12 अप्रैल 1964 को पदभार संभाला था। आईपीएस शालिनि अग्निहोत्री ने कुल्लू जिला में पुलिस अधीक्षक के रूप मे 24 जुलाई 2017 को पदभार संभाल कर जिला की पहली महिला पुलिस अधीक्षक होने का गौरव हासिल किया है। आईपीएस शालिनि अग्निहोत्री कुल्लू जिला की 36वीं पुलिस अधीक्षक लगी जबकि इससे पहले 35 पुलिस अधीक्षक पुरुष वर्ग से रहे। जिला ईपीएस शालिनि अग्निहोत्री 2012 वैच की अधिकारी है तथा प्रदेश के उना जिला की रहने वाली है। वर्तमान में जिला कांगड़ा बतौर पुलिस अधीक्षक सेवाएं दे रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *