राजस्व जिला कुल्लू की आबकारी यूनिटों की वित्तिय वर्ष 2025-26 के लिए 19 मार्च को होगी नीलामी

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
कुल्लू, 19 मार्च
उपायुक्त आबकारी एवं राजस्व विभाग कुल्लू ने बताया कि  राजस्व जिला कुल्लू की आबकारी यूनिटों (Value Rs. 1,85,58,40,910,/-) की वित्तिय वर्ष 2025-26 (1 अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2026) के लिए नीलामी  आयुक्त राज्य कर व आबकारी, हिमाचल प्रदेश के आदेशानुसार दिनांक 19 मार्च 2025 को प्रातः 11:30 बजे मल्टीस्पेशलिटी कॉन्फ्रेंस हॉल ढालपुर जिला कुल्लू में उपायुक्त जिला कुल्लू की अध्यक्षता में की जाएगी।
उन्होंने बताया की इच्छुक व्यक्ति 18 मार्च 2025 को प्रातः 09:00 बजे से लेकर सांय 06:00 बजे तक उपायुक्त आबकारी, राजस्व जिला कुल्लू स्थित ढालपुर के कार्यालय में मोहर बन्द निविदा जमा करवा सकते हैं अथवा दिनांक 19 मार्च 2025 को नीलामी स्थल पर निर्धारित शर्तों को पूर्ण करके सीधे बोली दे सकते हैं और निविदा/नीलामी से सम्बन्धित अन्य किसी भी जानकारी हेतू इस कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01902-222542 तथा 09418475672 पर भी संम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *