Listen to this article
सुरभि न्यूज़
प्रताप अरनोट, शिमला
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा ने आज यहां आपदा प्रबंधन एवं न्यूनीकरण के जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उन्होंने कहा कि जागरूकता वाहन के माध्यम से जिला शिमला के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को आपदा प्रबंधन एवं न्यूनीकरण पर जागरूक किया जाएगा ताकि आपदा के दौरान लोगों को इसका लाभ मिल सके।
उन्होंने कहा कि यह जागरूकता वाहन 18 मार्च, 2025 को शिमला ग्रामीण उपमंडल के शोघी और नालदेहरा, 19 मार्च को शिमला ग्रामीण एवं ठियोग उपमंडल के कुफरी एवं ठियोग, 20 मार्च को कोटखाई उपमंडल के नगर परिषद कोटखाई, 21 मार्च को जुब्बल उपमंडल के खडापथर एवं हाटकोटी, 22 मार्च को रोहडू उपमंडल के पुराना बस अड्डा रोहड़ू एवं समरकोट तथा 23 एवं 24 मार्च, 2025 को रामपुर उपमंडल के बाहली, तकलेच एवं ज्योरी क्षेत्र में जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा।
आपदा न्यूनीकरण प्रस्तावों पर समीक्षा बैठक का आयोजन
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा की अध्यक्षता में आज यहाँ आपदा प्रबंधन प्रणाली के तहत आपदा न्यूनीकरण प्रस्तावों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
उन्होंने कार्यान्वयन एजेंसियों को प्राप्त प्रस्ताव पर आवश्यक कार्यवाही करने के दिशा-निर्देश जारी किये। इसके साथ साथ बैठक में निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति पर भी विस्तृत चर्चा की गयी। इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी शिमला ग्रामीण कविता ठाकुर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।