सुरभि न्यूज़
कुल्लू, 20 मार्च
हिमाचल प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत लोन अभियान 22 फरवरी से 08 मार्च 2025 तक जिले के समस्त विकास खण्डों में आयोजित किया गया। जिसमे वितीय साक्षरता के तहत पंचायत स्तर पर समूह की महिलाओं को लोन के बारे में जानकारी दी तथा समूह सदस्यों को उनकी आवश्कयता के अनुसार उनके बैंक लोन के फार्म भरने और खंड विकास कार्यालय में जमा करने उपरांत स्वीकृत प्रदान करने हेतु सम्बंधित बैंक को प्रेषित किये।
जिसके उपरांत उनकी आवश्यकता के अनुसार लोन की राशी समूह को प्रदान की गई ताकि वह आगामी कार्य (आजीविका सम्बन्धी) कर सके। उपलब्धि हासिल की स्वयं सहायता समूहों को लोन प्रदान करने में बेहतर कार्य करने के लिए विकास खंड आनी, भुंतर व निरमंड ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान की उपलब्धि हासिल की।
उपायुक्त तोरूल रवीश ने आनी, भुंतर व निरमंड के खण्ड विकास अधिकारियों को पुरस्कृत किया।