सुरभि न्यूज़
शिमला
अभी हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की संदिग्ध मौत का मामला शांत नहीं हुआ है कि इस बीच हिमाचल पुलिस में एसपी सीआईडी की ओर से सोशल मीडिया पर की गई एक पोस्ट से हड़कंप मच गया है।
एसपी सीआईडी भूपेंद्र नेगी ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा, ’हिमाचल पुलिस में भी एक ऐसा बहुत बड़ा अधिकारी है, जिसने बहुत अधिकारियों को परेशान कर रखा है…कभी, कहीं..कोई…।’
अब सरकारी विभाग में अफसरों की प्रताड़ना को लेकर हिमाचल पुलिस के एसपी की ओर से उठाए गए सवालों की यह पोस्ट सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। लोग उनकी पोस्ट को खूब शेयर कर रहे हैं, साथ ही इनके समर्थन में खूब कमेंट्स भी कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की संदिग्ध मौत का मामला शांत नहीं हुआ है कि इसी बीच अब पुलिस विभाग के एक अफसर की ओर से सार्वजनिक तौर पर प्रताड़ना के सवाल उठाए गए हैं। जिसको लेकर प्रदेश में अनेक तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।