सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
मंडी जनपद के चौहार घाटी के बड़ा देव श्री हुरंग नारायण पहली अप्रेल को जोगिन्द्र नगर में आरम्भ होने वाले राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेले में शरीक होने के लिए अपने मुलस्थल हुरंग से पूरी तरह से सजधज कर रथ में विराजमान होकर अपने दलबल और लाव लशकर के साथ निकल गए हैं।
देव हुरंग नारायण के गुर रामलाल ने बताया कि देवता शुकवार को 21 मार्च को अपने मुलस्थल हुरंग से निकल कर रात्रि ठहराव करसेहड़ गाँव में करेंगे, 22 मार्च को धरमेहड़ गाँव में, 23 मार्च की रात को चौहार घाटी की लपास पंचायत के गलू गाँव में पहुंचेंगे और 24 मार्च को घाटी के देव पशाकोट सहित लपास पंचायत में देव गहरी के अधीन आने वाले गलू गाँव में गांववासियों द्वारा आयोजित देव संगम में देव गहरी के साथ सयुंक्त रूप से तीनों देवता भाग लेंगे।
25 मार्च को गलू गाँव में अपना आशीर्वाद देते हुए सचान गाँव में रात्रि ठहराव करेंगे जबकि 26 मार्च को सचाण गाँववासियों को आशीर्वाद देते हुए कढ़ीयाण गाँव में रात्रि ठहराव करेंगे तथा वहीँ पर 27 मार्च को सेरी गाँव में रात्रि ठहराव करेंगे और 28 मार्च को सेरी गाँव में तथा 29 मार्च को कोलथी- और नवाश गाँव होकर 30 मार्च को दूसरे गाँव में रात्रि ठहराव करने के बाद 31 मार्च को सुबह वहां से रवाना होकर प्रतिवर्ष की भांति जोगिन्द्र नगर के हरावाग में रात्रि ठहराव करेंगे।
पहली अप्रेल को जोगिन्द्र नागर में शुरू होने वाले लघु शिवरात्रि मेले में शरीक हो जाएंगे वहीँ पहली अप्रेल के बाद शेष रहे गाँवों का दौरा करते हुए अपने भक्तों को आशीर्वाद देते हुए हुए लगभग एक माह बाद अपने मूल स्थल हुरंग में पूरे विधिविधान के साथ फिर से विराजमान हो जाएंगे।