प्रदेश में सरकारी संरक्षण में खनन, चिट्टा, सुपारी माफिया और अपराध के प्रति 27 मार्च को करेंगे विधानसभा का घेराव – अमित सूद 

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

प्रताप अरनोट, कुल्लू

भारतीय जनता पार्टी द्धारा 27 मार्च को विधानसभा के घेराव को लेकर जिला कुल्लू भाजपा ने कमर कस ली है। जिलाभर के लगभग 2000 से अधिक कार्यकर्ता शिमला पहुंच कर संवेदनहीन कांग्रेस सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने को तैयार है।

जिला भाजपा अध्यक्ष अमित सूद ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि पीछले दो वर्षों से पूरे प्रदेश में सरकारी संरक्षण में खनन, चिट्टा, सुपारी माफिया और अपराध करने वाले माफिया फल फूल रहे हैं और सरकार आंखे मूंदे सब देख रही है।

आए दिन खुलेआम हो रही गोलीबारी से प्रदेश के आम जनमानस में भय का वातावरण बना हुआ है और हिमाचल प्रदेश में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। पिछले मात्र 50 दिनों में 16 से अधिक हत्याएं प्रदेश की कानून व्यवस्था की पोल खोलने के लिए काफी हैं।

उन्होंने कहा कि एक ओर जहां कानून व्यवस्था चरमरा गई है वहीं सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन ने हर वर्ग की कमर को तोड़ करके रख दी है। पांच महीनों से ट्रेजरी के बंद होने से प्रदेश की आर्थिकी पर बड़ा प्रश्नचिन्ह खड़े हो गए हैं तो दूसरी तरफ कर्मचारियों और पेंशनर की पेंशन समय पर ना मिलने से सरकार का बजट तक संदेह के घेरे में आ गया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली ने प्रदेश को पूरे देश में आर्थिक कुप्रबंधन का उदाहरण बना कर हर हिमाचली का सिर शर्म से झुका दिया है।

उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि जनविरोधी कांग्रेस सरकार के खिलाफ समाज के हर वर्ग चाहे वह युवा हो चाहे महिला हो चाहे गरीब या वंचित में रोष व्याप्त है और 27 मार्च को सरकार के खिलाफ आम जनमानस शिमला में विधानसभा का घेराव कर सता के नशे में चूर कांग्रेसी नेताओं को उचित जवाब देने को तैयार है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *