सुरभि न्यूज़
प्रताप अरनोट, भुंतर/मनाली
जिला कुल्लू में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने नशा तस्करों पर कार्यवाही करते हुए जिला कुल्लू के मनाली पुलिस थाना की टीम ने कुल्लू के भुंतर स्तिथ होटल सी रॉक से पंजाब के रहने वाले चिट्टा तस्कर को 56 ग्राम चिट्टा सहित धर दबोचा है।
डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिन गश्त के दौरान एएसआई गीता नंद ने NH03 में 16 मील में कमल कपिल पुत्र अमर नाथ निवासी गांव मौहल तहसील भुंतर जिला कुल्लू व उम्र 32 वर्ष के कब्ज़ा से 34 ग्राम चिट्टा बरामद कर गिरफ्तार किया था।
पूछताछ के दौरान आरोपी कमल ने बताया कि उसने पंजाब के रहने वाले व्यक्ति शंकर नाहर पुत्र देवस्त निवासी H. NO. 2444/3 नियर वाटर टैंक जवाहर नगर तहसील व जिला लुधियाना पंजाब व उम्र 33 वर्ष से भुंतर में चिट्टा खरीदा था।
कमल द्वारा बतलाए गए सह-आरोपी शंकर को पकड़ने के लिए थाना स्तर पर टीम तैयार की गई। सह-आरोपी शंकर को भुंतर के सी रॉक होटल की पार्किंग में उसकी गाड़ी में पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया। शंकर की गाड़ी की तलाशी ली गयी तो उसकी गाड़ी में से 56 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।
उपरोक्त को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। मामले में शंकर से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता किया जा सके कि उसने चिट्टा कहां से प्राप्त किया।