सुरभि न्यूज़
जोगिंदर नगर, 27 मार्च
पहले दिन 40 कलाकारों ने दिया ऑडिशन, 28 व 29 मार्च को भी लिए जाएंगे ऑडिशनक
एक से पांच अप्रैल तक आयोजित होने जा रहे राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला की चार सांस्कृतिक संध्याओं में भाग लेने के लिए आज जोगिन्दर नगर व पधर उपमंडल से संबंध रखने वाले 40 कलाकारों ने ऑडिशन प्रक्रिया में भाग लिया। इस ऑडिशन प्रक्रिया के माध्यम से कलाकारों के प्रदर्शन के आधार पर सांस्कृतिक संध्याओं में प्रस्तुति देने के लिए चयन किया जाएगा।
इस बात की पुष्टि करते हुए मेला समिति अध्यक्ष एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने बताया कि सांस्कृतिक संध्याओं में प्रस्तुति देने के लिए कलाकारों को ऑडिशन के माध्यम से चयन का अवसर प्रदान किया जा रहा है। बेहतर प्रदर्शन करने वालों को सांस्कृतिक संध्याओं में प्रस्तुति देने का मौका दिया जाएगा। उन्होने बताया कि ऑडिशन के लिए तीनै दिन निर्धारित किये गए हैं। 28 मार्च को मंडी जिला तथा कांगड़ा जिला के बैजनाथ व पालमपुर उपमंडल तथा 29 मार्च को प्रदेश के अन्य जिलों से संबंधित कलाकारों के ऑडिशन लिए जाएंगे।
ऑडिशन लेने के लिए तहसीलदार जोगिन्दर नगर डॉ. मुकुल शर्मा के संयोजन में एक समिति गठित की गई है। पहले दिन ऑडिशन लेने वालों में संगीत प्राध्यापक प्रो. नवीन राठौर, संगीत शिक्षिका अनीता शर्मा व मृदुला शर्मा तथा संजय कुमार व तिलक राज शामिल रहे।