सुरभि न्यूज़
प्रताप अरनोट, कुल्लू
सूत्रधार कला संगम कुल्लू की कोर ग्रुप बैठक संस्था के उपाध्यक्ष कंवर वीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में सूत्रधार भवन के कार्यालय में सम्पन्न हुई।
बैठक में संस्था उपाध्यक्ष कंवर वीरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बतलाया कि सूत्रधार कला संगम द्वारा इस वर्ष पहली बार नव संवत्सर “विक्रम संवत 2082” के शुभावसर पर 30 मार्च 2025 रविवार को प्रथम सूत्रधार नव संवत् समारोह का आयोजन सूत्रधार भवन के सभागार में सायं 05:00 बजे किया जायेगा।
इस कार्यक्रम में संस्था के कलाकारों द्वारा गीत-संगीत व नृत्य की प्रस्तुतियां पेश की जाएगी। कार्यक्रम में विजय सेन, सवाज सेवी व एम०डी० देवधाम रेस्टोरेंट व कॉम्प्लेक्स बाशिंग मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे तथा रविन्द्र सिंह जम्वाल, सेवानिवृत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
गौरतलब है कि सनातन संस्कृति सबसे पुरानी और परंपराओं को समेटे हुए एक साथ लोगों को लेकर चलने वाली सभ्यता मानी गई है। सनातन धर्म के अपने अलग-अलग नियम और परंपराओं के साथ बहुत सी चीजों का पालन किया जाता है।
ऐसे में हिंदू नव संवत्सर भी सनातन धर्म में चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन से माना जाता है। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन ही सृष्टि का आरंभ हुआ था, इसलिए इस दिन से ही हम वर्ष आरंभ मानते हैं।
इस बार “सिद्धार्थी” नव संवत्सर “विक्रम संवत 2082” का आगाज 30 मार्च रविवार को होने जा रहा है। ऐसे में सूत्रधार कला संगम कुल्लू द्वारा अपने उदेश्यों के अनुरूप पहली बार प्रथम सूत्रधार नव संवत् समारोह 2082 का आयोजन कर रहा है।
बैठक में संस्था उपाध्यक्ष कंवर वीरेंद्र सिंह, महासचिव अतुल गुप्ता, वित्त सचिव जोंगेंद्र ठाकुर, भण्डार प्रभारी तिलक राज चौधरी, विशेष आमंत्रित सदस्य विद्या सागर तथा प्रबंधक उत्तम चन्द उपस्थित रहे।