सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय आनी में कक्षा नवमी का वार्षिक परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

छविन्द्र शर्मा, आनी

विद्या भारती एवं हिमाचल शिक्षा समिति के सौजन्य से चलाएं रहे सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय आनी में शनिवार को कक्षा नवम का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।

विद्यालय के कर्मठ एव्ं उर्जावान प्रधानाचार्य दीपक ठाकुर ने बताया कि इस परीक्षा परिणाम में सभी भैया बहन उत्तीर्ण रहे। कक्षा नवम में भैया बहनों की कुल संख्या 46 थी जिसमें अधिकतर भैया बहनों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।

कक्षा में पहला स्थान निधि ठाकुर कुल अंक 700 में से 696 , दूसरा स्थान सरिका ठाकुर 700 में से 691 अंक और तृतीय स्थान आरती ठाकुर 700 में से 689 अंक लेकर हासिल किया।

विद्यालय प्रधानाचार्य दीपक ठाकुर ने सभी भैया बहनों को अगली कक्षा में उत्तीर्ण होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी और बताया कि किस तरह से विद्या भारती एवं हिमाचल शिक्षा समिति भैया बहनों के निरंतर विकास के लिए प्रयास कर रही है। बताते चलें सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय आनी में कक्षा दसवीं के लिए प्रवेश प्रारंभ हो चुका है इसलिए अभिभावक समय रहते अपने भैया बहनों का प्रवेश विद्यालय में सुनिश्चित करवायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *