सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
छोटाभंगाल व चौहार घाटी में 28 फरवरी को भारी बारिश से बरोट – घटासनी सड़क मार्ग सहित सभी संपर्क मार्ग जगह – जगह पुलिया बहने के साथ डंगे धंसने व लहासे गिरने के कार से अबरुद्ध हो गए थे। जिसके चलते लोक निर्माण विभाग द्वारा युद्धस्तर पर कार्य करने से बरोट – घटासनी मुख्य सड़क मार्ग सहित अन्य सभी अबरुद्ध हुए सड़क मार्गो बहाल कर दिया मगर मुल्थान – बड़ा ग्रां सोलह किलोमीटर सड़क मार्ग को लोकनिर्माण विभाग ने 31 दिनों बाद यातायात के लिए पूर्ण रूप से बहाल कर दिया है।
हालांकि लोक निर्माण विभाग ने लगातार युद्धस्तर पर कार्य करने पर इस सड़क मार्ग को लगभग एक सप्ताह पूर्व मात्र छोटे वाहनों के लिए बहाल कर दिया था। मगर मंगलवार को 31 दिनों के बाद सड़क मार्ग को विभाग ने पूरी तरह बहाल कर दिया है। सड़क मार्ग पर आश्रित मुल्थान पंचायत के कुछ गाँव सहित धरमाण, कोठी कोहड़ तथा बड़ा ग्रां पंचायतों के लगभग 20 गाँवों के लगभग छः हज़ार लोगों ने भी राहत की सांस ले ली है। एक माह से बसों की आवाजाही न होने से भारी परेशानियों का सामाना करा पड़ रहा था।
पंचायतों के धर्म चंद, दुर्गा दास, रूप लाल, जसवंत सिंह, लायक राम, बाल कृष्ण, कमल किशोर सहित लोगों ने बताया कि लगभग एक माह से यह सड़क मार्ग पूर्ण रूप से बहाल न हो पाने से दो से बीस किलोमीटर दूर मुल्थान तथा बरोट में तहसील मुल्थान, पंजाब नेशनल बैंक की शाखा, पुलिस चौकी मुल्थान, हिमाचल राज्य सहकारी बैंक शाखा बरोट, हिमाचल ग्रामीण बैक शाखा बरोट, उप डाकघर बरोट, विद्युत उपमंडल बरोट में लगभग प्रतिदिन कोई न कोई जरूरी कार्य पड़ जाने पर इन पंचायतों के लोगों को दो से बीस किलोमीटर पैदल सफर तयकर मुल्थान या बरोट तक पहुँचना पड़ता था या फिर छोटे वाहन चालकों को अतिरिक्त किराया देकर मज़बूरन पहुंचना पड़ता था। मगर सम्बन्धित विभाग ने विकट परिस्थिति के बाद भी अबरुद्ध हुए मुल्थान – बड़ा ग्रां सोलह किलोमीटर सड़क मार्ग को बहाल कर दिया है।