सुरभि न्यूज़
प्रताप सिंह अरनोट, जोगिन्दर नगर : 02 अप्रैल
राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिन्दर नगर के दूसरे दिन आज स्कूल व कॉलेज स्तर के विद्यार्थियों के लिए पर्यावरण, नशा मुक्ति एवं संस्कृति थीम पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिन्दर नगर की छात्रा तनीशा की पेंटिंग पहले स्थान पर रही।
इसी प्रतियोगिता में पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिन्दर नगर की पवनी ठाकुर, राजकीय उच्च विद्यालय मझारनू की अर्शिया तथा जय मां दुर्गा नर्सिंग कॉलेज की मुस्कान दूसरे तथा राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिन्दर नगर के युव राज तथा महिला मंडल झलवान की दिव्यांशु तीसरे स्थान पर रहे।
रस्साकशी प्रतियोगिता में महिला मंडल बढवाहन बनी विजेता
राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिन्दर नगर के दूसरे दिन आज महिला मंडलों के लिए रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में महिला मंडल बढवाहन विजेता रहा जबकि महिला मंडल कोटरोपी उपविजेता बना। यह जानकारी महिला मंडलों के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन समिति की समन्वयक एवं खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी अंजु कश्यप ने दी।
समूहगान व एकल गायन में कन्या स्कूल जोगिन्दर नगर व माउंट मौर्य स्कूल प्रथम
राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिन्दर नगर के दूसरे दिन आज स्कूल स्तर की समूह गायन व एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्कूल स्तर की एकल गायन प्रतियोगिता में पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पहले तथा दयानंद भारतीय पब्लिक स्कूल जोगिन्दर नगर दूसरे स्थान पर रहा।

खो-खो महिला वर्ग में जोगिन्दर नगर गर्ल्स स्कूल, बैडमिंटन में कनिका व आदर्शिता बनी विजेता
राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला के दौरान लड़कियों के लिए खो-खो व बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खो-खो प्रतियोगिता में पीएमश्री राजकीय छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिन्दर नगर विजेता जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौंतड़ा उपविजेता रहा। इस प्रतियोगिता में कुल 6 टीमों ने भाग लिया।
इसी वर्ग में आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता के डबल वर्ग में कनिका व आदर्शिता की जोड़ी विजेता जबकि आस्था व तनु की जोड़ी उप विजेता रही। इस प्रतियोगिता में कुल 7 टीमों ने भाग लिया।