सुरभि न्यूज़
जोगिन्दर नगर, 04 अप्रैल
राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिन्दर नगर के तीसरे दिन विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों के लिए आयोजित एकांकी प्रतियोगिता में माउंट मौर्य स्कूल प्रथम, जय मां दुर्गा नर्सिंग कॉलेज द्वितीय तथा पीएम श्री कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिन्दर नगर तृतीय स्थान पर रहा।
इसी दौरान आयोजित लोक नृत्य प्रतियोगिता में पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिन्दर नगर पहले, माउंट मौर्य स्कूल दूसरे तथा जय मां दुर्गा नर्सिंग कॉलेज तीसरे स्थान पर रहा। स्कूल एवं कॉलेज विद्यार्थियों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन समिति के संयोजक एवं प्रधानाचार्य राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिन्दर नगर आशीष कोड़ा ने विजेता विद्यार्थियों एवं संस्थानों को पुरस्कृत किया। इन प्रतियोगिताओं में मृदुला शर्मा, पवन कुमार शास्त्री तथा लीला देवी ने बतौर निर्णायक की भूमिका निभाई।
पुरूषों की कबड्डी ओपन में मंडी तो वॉलीबॉल ओपन में कुरुक्षेत्र की टीम बनी विजेता
राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिन्दर नगर के अवसर पर आयोजित पुरूषों की कबड्डी ओपन प्रतियोगिता में मंडी की टीम विजेता तथा पालमपुर की टीम उपविजेता रही। कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 13 टीमों ने भाग लिया। इसी अवसर पर आयोजित वॉलीबॉल ओपन प्रतियोगिता में कुरुक्षेत्र हरियाणा की टीम विजेता तथा राणा रोपा की टीम उपविजेता रही।
इस प्रतियोगिता में कुल 10 टीमों ने भाग लिया। इसी तरह आयोजित महिला बैडमिंटन के सिंगल वर्ग में सोक्षी जसवाल विजेता तथा अश्मिता ठाकुर रनरअप रही। इस प्रतियोगिता में कुल आठ महिला खिलाडिय़ों ने भाग लिया।
राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला में महिला मंडलों के लिए आयोजित की जा रही है विभिन्न सांस्कृतिक स्पर्धाएं
राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिन्दर नगर के तीसरे दिन महिला मंडलों के लिए आयोजित लोकनृत्य प्रतियोगिता में महिला मंडल बनाड़ व पटट विजेता बने। महिला मंडल बंडेरी माता काथला दूसरे तथा महिला मंडल पदवाहन तथा महिला मंडल पशाकोट घरौण तीसरे स्थान पर रहा।

कुश्ती के मैदान में बीड़ की स्नेहा ने बैजनाथ की दिव्य को दी पटकनी
राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिन्दर नगर में आज कुश्ती के मैदान में बेटियों ने भी अपना दमखम दिखाया। कुश्ती के दंगल में बीड़ की स्नेहा ने बैजनाथ की दिव्या को पटकनी दी।
दंगल के दूसरे दिन लगभग 96 पहलवानों ने कुश्ती के मैदान में खूब पसीना बहाया। इस दंगल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए हिमाचल प्रदेश की नहीं बल्कि देश के दूसरे राज्यों से भी पहलवान जोगिन्दर नगर पहुंचे हैं। कुश्ती प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबल 5 अप्रैल को होगा। मेला समिति की ओर से विजेता पहलवान को 31 हजार रुपये एवं गुर्ज तथा उप विजेता को 21 हजार रुपये की नकद इनामी राशि प्रदान की जाएगी।