सुरभि न्यूज़
जोगिंदर नगर, 05 अप्रैल
जोगिंद्रनगर उपमंडल की नौहली पंचायत के मरैंझ गांव में जसवंत सिंह, भाग सिंह व किशन सिंह की गौशालाएं अचानक लगी आग की भेंट चढ़ गई, जिससे तीन गौशालाएं पूरी तरह राख में बदल गई। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन की और से पटवारी और कानूनगो ने अपनी टीम सहित मौके का दौरा किया तथा आग से प्रभावित लोगों को फौरी राहत वितरित की।
वहीं सीपीआई (एम) नेता व जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज ने भी अपनी टीम सहित तुरंत मौके पर पहुंचे। उनके साथ माकपा की स्थानीय ब्रांच सचिव नरेश धरवाल व अन्य लोग भी साथ थे। इस अवसर पर कुशाल भारद्वाज ने मौके पर पहुंच कर तहसीलदार से बात की तथा तीनों प्रभावित परिवारों को तिरपाल भी दिलवाए।
उन्होंने कहा कि प्रशासन तुरंत फौरी राहत भी इन परिवारों को दे तथा गौशालाओं के साथ ही अंदर रखी इमारती लकड़ी व अन्य जरूरी सामान का भी उचित मुआवजा भी शीघ्र दिया जाए। गौशाला निर्माण हेतु स्पेशल काऊ शैड भी तुरंत स्वीकृत किए जाएं।