सुरभि न्यूज़
परस राम भारती, तीर्थन घाटी गुशेनी बंजार
जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार की तीर्थन घाटी में आज सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बठाहड़ से कुल्लू की ओर जा रही एक निजी बस गॉड वैली नंबर- HP49A7074. बाड़ीरोपा के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में लगभग करीब 50 यात्री सवार थे। यह बस बठाहड़ से कुल्लू जा रही थी, जैसे ही यह बस गुशेनी से आगे बाड़ीरोपा नामक स्थान के पास पहुंची तो अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण वह सड़क से नीचे खेतों में उतर गई।
घटना के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन सौभाग्यवश कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं, जबकि करीब आधा दर्जन से अधिक यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं जिसमें कुछ महिलाएं और कॉलेज की छात्राएं भी बताई जा रही है। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए तत्काल बंजार अस्पताल भेजा गया।
प्रत्यक्षदर्शीओं के अनुसार हादसे का कारण बस का पट्टा टूटना, तेज गति या सड़क की ख़राब हालात कुछ भी हो सकता है। बंजार पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है और सभी तथ्यों की छानबीन की जा रही है।bक्षेत्रवासियों ने राहत जताई है कि इस हादसे में कोई जानमाल की हानि नहीं हुई।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि निजी बस संचालकों को अपने वाहनों की समय-समय पर तकनीकी जांच कराने की सलाह दी जाए, और सड़कों की दुर्दशा को भी सुधारा जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।