सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
चौहार घाटी के राजकीय वरिष्ठ माध्यम पाठशाला बरोट में वर्तमान में नौंवी कक्षा में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र आशीष सपुत्र शुभकरण ने राष्ट्रीय साधन सहयोगिता छात्रवृति की शिक्षा उत्तीर्ण की है। पाठशाला के प्रधानाचार्य राजकुमार ठाकुर ने बताया परीक्षा गत वर्ष 14 नवंबर को राज्य शैक्षिणिक अनुसंधान एवं परीक्षण परिषद (एनएमएमएस) द्वारा ली गई थी। उन्होंने बताया कि इसके लिए उनकी पाठशाला के मात्र तीन छात्रों ने परीक्षा दी थी जिनमें से दो छात्र असफल रहे और एक छात्र आशीष ने परीक्षा को अच्छे नंबर से पास की है।
परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को सरकार की ओर से चार वर्ष तक प्रतिमाह 1000 हज़ार रूपये या हर वर्ष बारह हज़ार रूपये की छात्रवृति दी जाती है। इस उपलब्धि के लिए प्रधानाचार्य राजकुमार ठाकुर तथा समूचे स्टाफ सहित अन्य कर्मचारियों ने होनहार छात्र आशीष तथा उनके अविभावकों को बधाई देने के साथ शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि पाठशाला के आशीष ने परीक्षा उत्तीर्ण कर न केवल पाठशाला का नाम रोशन किया है बल्कि उन्होंने अपना, अपने माता – पिता, अन्य सभी परिजनों सहित समूची चौहार घाटी का नाम भी रोशन किया है।