सुरभि न्यूज़
विनोद चड्ढा : कुठेड़ा, बिलासपुर
जिला बिलासपुर के ग्राम पंचायत कुठेड़ा में शिवा छिंज कमेटी द्वारा पिछले 17 सालों से लगातार दंगल का सफल आयोजन करवाया जा रहा है। इस वर्ष भी दंगल का आयोजन 6 अप्रैल को किया गया। लोगों के मनोरंजन के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दंगल में विभिन्न पुरस्कारों के लिए पुरे भारतवर्ष से पहलवानों को आमंत्रित किया गया।
इस दंगल का आयोजन स्थानीय कमेटी व लोगों के सहयोग से आयोजित किया गया। दंगल में भारत के अंतर्गत आने वाले राज्यों से छोटा सुदाम, दीपक, लकी, अभिषेक गुर्जर व रवि वैहरा पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया।
इस मौके पर सुनील शर्मा हिमाचल प्रदेश सहकारी बैंक के मनैजिग डायरेक्टर व हिमाचल प्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष चंद्रमोहन शर्मा और शिवा इन्टनैशनल के मैनेजिंग डायरेक्टर पुरषोत्तम शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
कमेटी के सदस्य ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। छोटा सुदाम ने दीपक को पटखनी दी। अभिषेक गुर्जर व रवि वैहरा का मुकाबला कांटे कि टक्कर पर हुआ जिसका नतीजा प्वाइंट के आधार पर कि गया जिसमें में रवि गुज़र के बाजी मारी। दिनेश गुलिया ने अपने प्रतिद्वंद्वी को कालु को हराकर प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला कांटे कि नोक पर जीत कर दंगल का गुरज अपने नाम किया।
इस मौके पर शिवा छिजं कमेटी के प्रधान रिटायर्ड सूबेदार जगदीश चंद ने कहा कि शिवा छिजं कमेटी पिछले 16 सालों से इस दंगल का सफल आयोजन कर रही है। इसके लिए सबसे पहले इलाके के सभी लोगों का अपनी और अपनी कमेटी की तरफ से धन्यवाद करता हूं जो इस दंगल को सफल बनाने के लिए अपना बहुमूल्य समय और आर्थिक सहायता प्रदान करते हैं।