सुरभि न्यूज़
बाली चौकी, कुल्लू
कई दशकों पहले पूर्व विधायक शेरे सराज दिले राम शबाब के समय बना हुआ एतिहासिक मंगलौर पुल पिछली बीती रात लगभग तीन बजे सीमेंट की भरी गाड़ी के वजन को सहन न कर पाया और पुल बीच से ही टूट गया। शुक्र है कि इस पुल टूटने की दुर्घटना से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
स्थानीय लोगों ने रात के अंधेरे में बड़ी भयंकर आवाज सुनी और घबरा कर अपने घरों से बाहर निकल पड़े, कुछ नजदीक के लोगों ने देखा कि पुल टूट गया है और गाड़ी भी नदी में पहुंच चुकी थी। स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्कत से गाड़ी के चालक को निकाला और उसे एम्बुलेंस द्वारा चिकित्सा सेवा के लिए भेज दिया।
वैसे तो एक सवाल तो बनता है कि क्या आजकल के दोनों दलों के नेताओं में कोई दूरदर्शी सोच नहीं है, जबकि हमारे साथ लगते विधानसभा क्षेत्र सराज से मुख्य मंत्री तक रह चुके है, कहते है कि हर नेता का अपने विधान सभा क्षेत्र और समाज के विकास के लिए एक सकारात्मक नजरिया होना चाहिए। चुनावों के दौरान तो आम लोगों से हर नेता ऐसा दावा करते हैं।
आम जनता का सवाल ये है कि पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर जिनका साथ में लगता हुआ बंजार विधान सभा क्षेत्र है, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर मंच पर से कहते नहीं थकते हैं कि मेने पूरा क्षेत्र पैदल चल कर नापा है।
महोदय ने अपने चुनाव क्षेत्र बाली चौकी और हनोगी में करोड़ों रुपयों खर्च करके पुल बनाए हैं, जिसका कितना महत्व है, ये तो आम जनता की समझ से बाहर है, हां इतना जरूर है कि पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने अपने विधानसभा क्षेत्र में दो पुलों का निर्माण करवा तो दिया लेकिन इन करोड़ों रुपए की लागत से बने दो पुलों जनता कितनी लाभान्वित हुई हैं, हां इतना जरूर है कि ये करोड़ों रुपए की लागत से बने हुए दो पुल केवल पार्किंग स्थल बन कर रह गए हैं,
अब एक सवाल बंजार विधान सभा क्षेत्र और साथ लगती आनी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक से बनता है, कि (तीनों विधानसभा क्षेत्र बंजार इनर सराज आनी आउटर सराज, पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की विधान सभा सराज ) कि बाली चौकी में पुल बनाए जाने से बेहतर औट, लुहरी पर जैसे लारजी पुल, धामण पुल, मंगलौर पुल, फागू पुल, जो लगभग सभी पुल जरजर हालत में नजर आ रहे है। ओट से बंजार तक, नैशनल हाइवे 305, की तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए कितना महत्वपूर्ण है यह किसी को बताने की कोई आवश्यकता नहीं है, यदि इन नेताओं ने दूरदर्शी दृष्टि से कार्य किया होता तो आज ये ओट से बंजार जीभी घयागी सोझा जलोड़ी पास तक की सड़कों और पुलों की ये हालत न होती।
कुछ दिनों पहले बंजार वैली के जागरूक लोगों ने इस NH 305 की दयनीय सड़कों की हालत को देखते हुए सड़को पर उतर कर जोरदार प्रदर्शन करना पड़ा था। वैसे देखा जाए तो नैशनल हाइवे 305 के विभाग अधिकारियों की लापवाही नजर आ रही है, हैरानी होती हैं कि इस NH 305 के SDO, JE को इन सड़को की हालत नजर नहीं आती हैं, लगता हैं कि अब इन नेताओं और प्रशासन के लोगों को कुंभकर्णी नींद से जगाने के लिए मुहिम शुरू करनी होगी।
हालांकि अब किसान बागवानो का फल सब्जी का सीजन शुरू होने वाला है, बंजार वैली पर्यटन स्थल पर पर्यटनों की आवाजाही शुरू हो रही हैं, इस पर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने प्रशासन को जल्द से जल्द वैकल्पिक सड़क बनाने के आदेश जारी कर दिए हैं और NH के अधिकारी और कर्मचारी वैकल्पिक सड़क को तैयार करने में कड़ी मेहनत कर रहे हैं, ताकि बंजार, आनी, रामपुर के लोगों को कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े।
पत्रकार डोला सिंह महंत बंजार क्षेत्र से है