सुरभि न्यूज़
प्रताप सिंह अरनोट, कुल्लू
प्रदेश भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए जिला मुख्यालय स्थित लंकाबेकर में एएनटीएफ की टीम ने 2 चिट्टा तस्करों को 29 ग्राम चिट्टा सहित गिरफ्तार किया है।
डीएपी एएनटीएफ कुल्लू हेमराज वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल्लू की टीम कुल्लू शहर में गश्त पर थी। इसी दौरान टीम को एक गुप्त सूचना मिली कि पुलिस थाना सदर जिला कुल्लू के अंतर्गत दो व्यक्ति लंकाबेकर में एक किराए का कमरा लेकर रह रहे हैं तथा नशे का कारोबार कर रहे हैं यदि अभी उनके कमरे की तलाशी ली जाए तो नशे की बड़ी खेप बरामद हो सकती है।
सूचना मिलते ही एएनटीएफ कुल्लू की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से उपरोक्त कमरे पर रेड की व कमरे की नियमानुसार तलाशी ली तो कमरे से 29 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
जिस पर कमरे में रह रहे दोनों व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस सदर थाना कुल्लू में एनडीएंडपीएस एक्ट की धारा 21, 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मुकदमा की अगामी जांच पुलिस थाना कुल्लू द्वारा की जा रही है।
आरोपियों की पहचान प्रेम चंद पुत्र ढाले राम गांव दियार धार पोस्ट दियार तह भुंतर जिला कुल्लू उम्र 35 वर्ष तथा रमन कुमार पुत्र रतन चंद वी.पी.ओ. पिपलागे तह भुंतर जिला कुल्लू हिमाचल प्रदेश उम्र 25 वर्ष के तौर पर हुई है।