सुरभि न्यूज़
सहारनपुर
एक महीने पहले 16 अप्रैल की शादी तय हुई। होने वाले दामाद ने लड़की को मोबाइल गिफ्ट दी। लड़के की लड़की से बातचीत शुरू हुई। फिर कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट आया।
लड़के की होने वाली पत्नी से ज्यादा सास से केमिस्ट्री जमने लगी और इतनी जमने लगी कि शादी के सीन से लड़की ही गायब हो गई। होने वाले ससुर बैंगलोर में जॉब करते है। मतलब सास शादीशुदा सिंगल थी। शादी के 9 दिन पहले सासु मां होने वाले दामाद के साथ फुर्र हो गई।
घर में बेटी के शादी के लिए जो भी रुपये और गहनें-जेवरात जमा थे वो सब भी अपने साथ लेकर निकल ली। इतना ही नहीं, होने वाले दामाद ने भागने के बाद होने वाले ससुर जी को फोन करके बताया कि तुम लोगों ने सासु मां को 20 साल तक बहुत परेशान किया है, सताया है, जुल्म किया है।
अब इन्हें हमेशा के लिए भूल जाओ। मेरी सपनों की रानी मुझे मिल गई। इन्हें ढूंढ़ने की कोशिश भी मत करना। होने वाली सास और दामाद जो अब प्रेमी-प्रेमिका हैं।
साभार : प्रेम वाणी न्यूज़ पूजा मौर्य