सुरभि न्यूज़
प्रताप अरनोट, कुल्लू
हिंदुत्व के फायर ब्रांड नेता डॉ प्रवीण तोगड़िया अपने तीन दिन के हिमाचल दौरे के दौरान अपने संगठन की पदाधिकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष ओजस्वीस्विनी रजनी ठुकराल के घर ग्राम कलेहली, जिला कुल्लू पधार रहे है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ओजस्वीस्विनी रजनी ठुकराल ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के संस्थापक अध्यक्ष एवं हिंदुत्व के फायर ब्रांड नेता डॉ प्रवीण तोगड़िया और राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल मनोज कुमार 14 से 17 अप्रैल हिमाचल के तीन दिवसीय प्रवास पर आ रहे है। इस प्रवास के दौरान बिलासपुर, कुल्लू, सुंदरनगर, नालागढ़, बद्दी, नाहन में कार्यकर्ताओं से संवाद का कार्यक्रम रखा गया है।
इस अवसर पर 15 अप्रैल को सुबह 9 बजे कलेहली में ही कार्यकर्त्ता मिलन कार्यक्रम रखा गया है। डॉ तोगड़िया महाकुम्भ के पश्चात देश भर में कार्यकर्ताओं के परिवारों के घर जाने का तय किया है।
जिला कुल्लू में डॉ तोगड़िया 15 अप्रैल सुबह 09 बजे को अपने संगठन की राष्ट्रीय पदाधिकारी ओजस्वीनि की राष्ट्रीय अध्यक्ष रजनी ठुकराल के घर गांव कलेहली नजदीक एस आर हॉस्पिटल जायेंगे। डॉ तोगड़िया जी के साथ राष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार भी साथ में रहेंगे।