सुरभि न्यूज़
मंडी, 13 अप्रैल
मंडी से पण्डोह के बीच चार मील के पास कसोल जा रही वॉल्वो बस पहाड़ी से टकरा कर सड़क पर पलट गई। गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ मगर कई पर्यटक घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर मंडी से पंडोह के बीच चार मिल के पास रविवार तड़के करीब 4:00 बजे दिल्ली से कसोल जा रही एक वोल्वो बस पहाड़ी से टकराकर सड़क पर पलट गई। बस में लगभग 38 यात्री सवार थे, जिनमें से करीब 30 लोग घायल हुए हैं।