सुरभि न्यूज़
उना, 23 अप्रैल
पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहा है अभियान के तहत उना पुलिस ने नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसते हुए जिला के टाहलीवाल पुलिस थाना की टीम ने एक व्यक्ति को 16.97 ग्राम चिट्टा सहित गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिला ऊना के थाना टहलीवाल के अंतर्गत पुलिस द्वारा नाका लगया हुआ था। इस दौरान पुलिस टीम हर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक कार की तलाशी ली गई, जिसमें से एक व्यक्ति के पास से 16.97 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर मादक पदार्थ अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आगामी जांच जारी है।