मुख्यमंत्री जिला चम्बा के पांगी में हिमाचल दिवस के अवसर पर क्षेत्रवासियों को देंगे करोड़ों की सौगात 

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

प्रताप सिंह अरनोट, शिमला

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू जिला चम्बा के पांगी में अपने प्रवास के दौरान क्षेत्रवासियों को करोड़ों रुपये लागत की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की सौगात देंगे।
मुख्यमंत्री किलाड़ में 3.75 करोड़ रुपये लागत के कृषि विभाग के आवासीय कमरों, राजकीय उच्च विद्यालय लुज में 1.5 करोड़ रुपये लागत से बनने वाले अतिरिक्त कमरों,  राजकीय उच्च विद्यालय मिंधल में 1.5 करोड़ रुपये की लागत के अतिरिक्त कमरों, किलाड़ में 2.13 करोड़ रुपये की लागत के मार्केट यार्ड, किलाड़ में 49.42 लाख रुपये लागत के राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के नए कार्यालय, 1.99 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले स्वास्थ्य उप-केन्द्र रेई, 1.99 करोड़ रुपये की लागत के स्वास्थ्य उप-केन्द्र हुडान तथा धनवास में 10.51 करोड़ रुपये की लागत से राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड की एक मेगावाट सोलर ऊर्जा परियोजना का शिलान्यास करेंगे।

मुख्यमंत्री 20.88 करोड़ रुपये लागत से निर्मित मिनी सचिवालय भवन किलाड़, 5.62 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित आईटीआई भवन किलाड़, किलाड़ में 5.29 करोड़ रुपये लागत से निर्मित बस स्टेंड, किलाड़ में 2.98 करोड़ रुपये की लागत से बस स्टेंड के लिए वैकल्पिक मार्ग, 19.83 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नागरिक अस्पताल किलाड़ का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री किलाड़ में हि.प्र. राज्य सहकारी बैंक के एटीएम का शुभारम्भ करेंगे तथा किलाड़ में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह परिसर में पौध रोपण कार्यक्रम में भाग लेंगे।

हिमाचल प्रदेश के इतिहास में पहली बार जिला चम्बा के दुर्गम क्षेत्र, पांगी में राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस का आयोजन किया जा रहा है। पांगी के मुख्यालय किलाड़ में 15 अप्रैल, 2025 के कार्यक्रम के लिए क्षेत्र भर में उत्साह एवं उत्सवी माहौल नजर आ रहा है। स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू द्वारा इस जनजातीय क्षेत्र में 78वें हिमाचल दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम को आयोजित करने के निर्णय की सराहना करते हुए इस पहल का स्वागत किया है

प्रदेश में कांग्रेस सरकार के गठन के बाद ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू जनजातीय क्षेत्रों के कल्याण के प्रति गहरी रूचि एवं समर्पण से कार्य कर रहे हैं। वर्ष 2023 में हिमाचल दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम जिला लाहौल-स्पिति के काजा में आयोजित किया गया था, जहां पर मुख्यमंत्री में स्थानीय संस्कृति एवं विकास सम्बंधी मुद्दों के प्रति गहरी रूचि व्यक्त की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *