सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
भारत विकास परिषद चैरीटेबल ट्रस्ट बैजनाथ–पपरोला द्वारा गत माह रोटरी आई अस्पताल मारंडा ने छोटा भंगाल के पंचायत घर मुल्थान में आँखों का नि:शुल्क शिविर लगाया था, उस दौरान छोटाभंगाल व चौहार घाटी के 210 लोगों की आँखों की जांच की गई थी। जांच के दौरान विशेषज्ञ डाक्टरों ने जरुरत मंद लोगों को चश्में के लिए नंबर सहित कहा गया था जिसके तहत भारत विकास परिषद चैरीटेबल ट्रस्ट बैजनाथ–पपरोला द्वारा सोमवार को मुल्थान पंचायत घर में सभी जरूरत मंद लोगों को नि:शुल्क चश्में वितरित किए गए। चश्में प्राप्त करने
वाले सभी लोगों ने भारत विकास परिषद चैरीटेबल ट्रस्ट बैजनाथ–पपरोला का आभार ब्यक्त किया।
ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए भविष्य में भी ट्रस्ट द्वारा इसी तरह के स्वास्थय सम्बन्धी शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर भारत विकास परिषद शाखा के अध्यक्ष प्रीतम भारती, प्रांतीय पर्यवारण संयोजक डी आर ठाकुर, महा सचिव अनुज आचार्य, ट्रस्ट के सचिव युएस राणा, वित् सचिव एम आर शर्मा सहित ट्रस्ट के सदस्य मनसा राम भंगालिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने बताया कि इस दौरान जो लोग चश्में प्राप्त नहीं कर पाए हैं वे सभी लोग अपने चश्में बरोट लक्कड़ बाज़ार में जाकर दैनिक जागरण समाचार के पत्रकार खुशी राम ठाकुर से प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उनके मोबाइल नम्बर – 7018332051 से संपर्क कर सकते हैं।