सुरभि न्यूज़
प्रताप अरनोट, कुल्लू
उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने शहर में कूड़ा निष्पादन के लिए मिलजुल प्रयास करने तथा सामुदायिक सहयोग की अपील की।
यह बात उन्होंने पीपल जातर (राय री जाच) की अन्तिम सांस्कृतिक संध्या के अवसर पर कला केंद्र कुल्लू में मुख्यातिथि के रूप में अपने विचार व्यक्त करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि कुल्लू कला संस्कृति की उर्वर भूमि है तथा अपनी संस्कृति के लिए विश्वविख्यात है तथा इसकी प्राकृतिक सुंदरता को बचाने के लिए कूड़े का उचित निष्पादन आवश्यक है।
उन्होंने ने पत्रकार समुदाय का भी संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए आभार प्रकट किया। उपायुक्त ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया।
नगर परिषद अध्यक्ष ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कहा कि उपायुक्त का नगर परिषद के विकास कार्यों में पूर्ण सहयोग रहता है।
इस अवसर पर नगर परिषद उपाध्यक्ष चंदन प्रेमी, समस्त नगर पार्षद, जिला राजस्व अधिकारी गणेश, कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा, एसडीओ विद्युत बोर्ड अक्षय सूद, सहायक लोक सम्पर्क अधिकारी जय प्रकाश शर्मा भी उपस्थित रहे।