सुरभि न्यूज़
प्रताप अरनोट, कुल्लू
सूत्रधार कला संगम कुल्लू की कार्यकारिणी बैठक सूत्रधार भवन के कार्यालय में संस्था के उपाध्यक्ष कंवर वीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी जून माह में होने वाले 48वें सूत्रधार वर्षगांठ उत्सव के विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
बैठक में संस्था उपाध्यक्ष कंवर वीरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अपने विगत 48 वर्षों के इतिहास में सूत्रधार कला संगम कुल्लू ने कला संस्कृति के क्षेत्र में कई बार हिमाचल प्रदेश व भारत वर्ष के विभिन्न प्रान्तों सहित विदेशों में अपनी प्रस्तुतियों से अनेक आयामों को स्थापित किया है।
संस्था का मूल उदेश्य उभरती हुई युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना, समाज सेवा तथा अपनी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण करना है। इसी प्रयास के अंतर्गत संस्था द्वारा वर्ष भर में गीत-संगीत, लोककला, नाटक तथा नृत्य व समाज सेवा के क्षेत्र में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जाता रहता है।
इसी कड़ी में सूत्रधार कला संगम कुल्लू हर बार की भांति इस बार भी आगामी जून माह में स्थानीय निजी व सरकारी पाठशालाओं की सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन 19 जून से 21 जून 2025 तक कुल्लू के ऐतिहासिक लाल चन्द प्रार्थी कलाकेन्द्र व अटल सदन कुल्लू में करवाने जा रहा हैं ।
इस 48वें सूत्रधार वर्षगांठ उत्सव में लोकनृत्य, समूह नृत्य, लघुनाटक, प्रिंसेस सूत्रधार, समूहगान, लोक गीत, फिल्म गीत तथा फैंसी ड्रेस की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा । इस सूत्रधार वर्षगांठ उत्सव में स्थानीय पाठशालाओं की प्रतियोगिताओं के अलावा संस्था के कलाकारों द्वारा भी अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाएगी।
सूत्रधार कला संगम के अध्यक्ष दिनेश सेन के दिशानिर्देशानुसार इस उत्सव के सफल आयोजन हेतु विभिन्न उपसमितियों का गठन किया गया, जिसमें बाह्य समिति में संरक्षक मण्डल सदस्य राजेन्द्र सूद व युवराज बौध, अध्यक्ष दिनेश सेन, उपाध्यक्ष कंवर वीरेंद्र सिंह, वित्त सचिव जोगिन्दर सिंह, भण्डार प्रभारी तिलक राज चौधरी, सचिव हितेश कुमार गोगी, कार्यकारिणी सदस्य विजय गोएल, भारत भूषण आचार्य व सुबोध सूद तथा आंतरिक समिति में महासचिव अतुल गुप्ता, सचिव मोनिका सागर, मंजुलता शर्मा व यशोदा शर्मा, लोकनृत्य प्रभारी सीमा शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य सुदेश कुमार, विशेष आमंत्रित सदस्य सुंदर श्याम महंत व पं० विद्या सागर, आमंत्रित सदस्य जीवन, सनी व संजय को शामिल किया गया।