सुरभि न्यूज़
कुल्लू, 05 मई
प्रदेश भर में पुलिस द्वारा नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ छेड़े अभियान के तहत मणिकर्ण पुलिस की टीम ने 2 युवकों को 309 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना मनीकर्ण की टीम रस्कट की तरफ गश्त पर थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल (नं. PB65BG-3505) पर सवार दो युवकों को चेकिंग के लिए रोका गया। उनकी तलाशी लेने पर उनसे 309 ग्राम चरस बरामद की गई।
पुलिस के अनुसार आरोपितों की पहचान जशनप्रीत सिंह (20 वर्ष) पुत्र बूटा सिंह, निवासी गांव व डाकघर सहरना, तहसील मनसा पंजाब व फायस फारूक (22 वर्ष) पुत्र फारूक, निवासी चककुमकंदम, पलूवाई, जिला श्रीससुर केरल के तौर पर हुई है।
वहीं, दूसरे मामले में मनाली पुलिस थाना की टीम ने एक युवक को 3.4 ग्राम चिट्टा सहित गिरफ्तार किया है।
डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि पुलिस थाना मनाली की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अलेउ गोम्पा के समीप एक होम स्टे में दबिश दी, तो वहां किराए पर रह रहे युवक के कमरे से 3.4 ग्राम चिट्टा बरामद किया।
आरोपी की पहचान शुभम कुमार (26 वर्ष) पुत्र वेदपाल, निवासी मकान नं. 8, वेदांत नगर कॉलोनी, तहसील साहा, जिला अंबाला हरियाणा के तौर पर हुई है।
पुलिस ने दोनों मामलों में आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करके उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।