Listen to this article
सुरभि न्यूज़
कुल्लू, 6 मई
उपायुक्त तोरुल एस. राविश ने बताया कि 7 मई को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बंजार विधान सभ क्षेत्र के प्रवास पर होंगे और करोड़ों रूपये की विभिन्न विकास योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के महत्वकांशी कार्यक्रम ‘सरकार गांव के द्वार’ का आयोजन बंजार विधान सभा क्षेत्र के शरची में किया जा रहा है और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री का 7 मई को ठहराव शरची गांव में रहेगा। मुख्यमंत्री शरची में ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम में शिरकत कर लोगों से रूबरू होंगे और जनसमायाओं को सुनेंगे।
उन्होंने बताया कि इससे पहले मुख्यमंत्री ग्रेट हिमालय नेचर पार्क देहुरी में विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे और करोड़ों की विकास योजनाओं के शिलान्यास एवं उद्धघाटन करेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि इस अवसर पर शरची गाँव में विभिन्न विभागों की विकास प्रदर्शनियाँ भी लगाई जा रही हैं, ताकि लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर शरची में नि:शुल्क मेडिकल चेकअप कैंप और शरची में विशेष ग्राम सभा का आयोजन भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के प्रवास को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूर्ण कर हैं और सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं।