सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
छोटा भंगाल के मुल्थान तहसील में नायव तहसीलदार व अन्य कर्मचारियों के पद रिक्त चलने से लोगों को राजस्व कार्य करवाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मुल्थान तहसील को अभी तक अपना भवन नसीब नहीं हो पाया है। तहसील का कार्यलय कानूनगो
हट में संचालित की जा रहा है।
क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों व समस्त लोगों ने प्रदेश सरकार से स्टाफ की तैनाती की मांग करते हुए कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर खाली पदों को नहीं भरा गया तो लोग प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।
धरमान पंचायत की प्रधान रेखा देवी, पूर्व प्रधान संजय ठाकुर, बड़ा ग्रां पंचायत की प्रधान चंद्रमणी, पूर्व प्रधान मंगत राम, लोआई पंचायत के उप प्रधान तिलक ठाकुर तथा पोलिग पंचायत के पूर्व प्रधान रूपचंद ने बताया कि वर्ष 2004 में तत्कालीन भाजपा सरकार ने छोटा भंगाल की सात व्आ बड़ा भंगाल पंचायत लोगों की बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए उप तहसील तथा 2011 में तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने इसका दर्जा बढ़ाकर तहसील किया है।
छोटाभंगाल घाटी की सात पंचायतों में 36 गांव व 49 राजस्व मुहाल सहित 11 पटवार सर्किल पड़ते है जिसकी आवादी 8850 हैं। दो वर्षों से नायब तहसीलदार का स्थानातंरण होने से यह पद रिक्त है। कार्यालय कानूनगो का एक , क्षेत्रीय कानूनगो के दो पद , क्षेत्रीय कानूनगो चपरासी के दो पद, तहसील कार्यालय चपरासी के दो पद, अधीक्षक तथा पटवार सर्किल धरमाण -2 में पटवारी का एक पद रिक्त चला हुआ है। क्षेत्र के लोगों ने स्थानीय विधायक किशोरी लाल से मांग की है कि मुल्थान तहसील में खाली पड़े विभिन्न पदों को तुरंत भरा जाए।