प्रदेश में आने वाले पंचायती चुनावों को लेकर लोगों में सरगर्मियां तेज 

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

खुशी राम ठाकुर, बरोट

प्रदेश में इस वर्ष के अंत में पंचायत के चुनाव होने हैं और अभी से ही चुनावों को लेकर लोगों के बीच सुगबगाहट तेज हो गई हैं। चौहार घाटी तथा छोटा भंगाल में लोग आजकल चार साल पहने चुने हुए प्रधानों, उपप्रधानों, वार्ड सदस्यों, बीडीसी सदस्यों तथा जिला परिषदों द्वारा किए गए विकास कार्यों की चर्चा कर रहे है। जिन चुने हुए प्रतिनिधियों ने विकास कार्य किए उनकी जनता सराहना कर रहें हैं तथा जिन्होंने विकास कार्य नहीं किए है उन्हें लोग नकारा बताकर उनके दिल की धड़कनों को बढा़ रहे हैं। चुने हुए प्रतिनिधियों में कुछ अभी से ही लोगों के बीच अपनी मजबूत पकड़ बनाकर दोबारा चुनाव लड़ने के सपने संजोये हुए है।

कुछ लोग रोस्टर के इंतजार में हैं कि कौन–कौन सी सीटें रिजर्व रहेगी और कौन–कौन सीटें ओपन रहेगी, उसके बाद ही वे चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी करेंगे। इस वर्ष होने वाले पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों में खासकर प्रधान पद, बीडीसी तथा जिला परिषद व वार्ड सदस्य के पद के लिए कई नए लोग अभी से चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट गए है। कुछ लोग नए लोगों को चुनावी मैदान में उतरने का सुझाव दें रहे है, तो कुछ लोग पुराने अनुभवी लोगों को चुनाव लड़ने के लिए सही बता रहै हें। लोगो की उत्सुकता तथा युवाओं की दिलचस्पी को देखते हुए सही में ही इस वर्ष होने वाले पंचायती चुनाव काफी रोमांचकारी होने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *