कुल्लू के गांधीनगर में बालाजी किचन सर्विस शुरू, आपके घर में पहुंचेगा घर जैसा भोजन

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

प्रताप अरनोट, कुल्लू

स्वादिष्ट और जायकेदार खाना खाने की तमन्ना रखने वाले लोगों के लिए कुल्लू शहर में टिफिन सर्विस शुरू हो गई है। अधिकारी, कर्मचारी व अपने काम धंधे में व्यस्त लोगों के लिए खाना बनाने के झंझट से मुक्ति मिलेगी।

स्वादिष्ट भोजन के लिए मशहूर अनीता देवी ने बालाजी किचन का शुभारंभ करके कुल्लू तथा आसपास के क्षेत्रों के लिए टिफिन सर्विस शुरू कर दी है। बालाजी किचन का शुद्ध शाकाहारी खाना सीधे आपके दफ्तर, दुकान, वर्कशॉप और घर पहुंचेगा। नाश्ते से लेकर लंच, डिनर अब आपकी एक फोन कॉल की दूरी पर होगा।

कुल्लू की मशहूर कुक अनीता देवी के हाथों का कमाल अब आप स्वाद के रूप में चखेंगे। स्वाद ऐसा की उंगलियां चाटते रह जाएंगे। जिला मुख्यालय से सटे गांधीनगर की रहने वाली अनीता देवी स्वादिष्ट खाना सस्ते दाम पर उपलब्ध करवा रही है।

टिफिन में ग्राहकों को राजमाह चावल, कढ़ी, पनीर, चपाती, सलाद, दही परोसे जाते है। खाना बनाने में साफ सफाई का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। अनीता देवी के आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते कदम अन्य महिलाओं के लिए भी प्रेरणा स्रोत है।

कुल्लू शहर में पहली बार किसी ने इस तरह से टिफिन सर्विस शुरू कर कामकाजी लोगों को खाना बनाने की परेशानी के छुटकारा दिलाया है। वहीं, बालाजी किचन आपको घर के खाने का एहसास दिलाएगा है।

बालाजी किचन से भोजन मंगवाने के लिए फोन नंबर 82787-66007 पर संपर्क करें। जल्द आपके पास घर का बना हुआ बेहतरीन भोजन पहुंच जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *