सुरभि न्यूज़
प्रताप अरनोट, जोगिंदर नगर
जोगिंदर नगर में स्वास्थ्य सेवाओं की दुर्दशा को सुधारने तथा हाल ही में की गई बस किराया वृद्धि के मुद्दे पर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के जिला सचिव एवं जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने सीडीएम जोगिंदर नगर के माध्यम से प्रदेश के मुख्य मंत्री को दो अलग अलग ज्ञापन दिए। प्रतिनिधिमंडल में लोकल कमेटी सचिव एवं ग्राम पंचायत टिकरी मुशैहरा के प्रधान रविंदर कुमार, जिला कमेटी सदस्य एवं ग्राम पंचायत मैनभरोला के उपप्रधान संजय जमवाल, युवा नेता अर्जुन बडवाल व रवि ठाकुर उपस्थित रहे।
कुशाल भारद्वाज ने एसडीएम से कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की खस्ता हालत बारे आप भी पूरी स्थिति से सरकार को अवगत करवाएँ। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल जोगिंदर नगर में डॉक्टरों के कुल 19 स्वीकृत पदों में से इस वक्त 15 पद खाली पड़े हैं। यदि विशेषज्ञ डॉक्टरों की बात करें तो एमडी, सर्जन, ईएनटी, स्किन, ऑर्थो, नेत्र और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों के पद खाली पड़े हैं। अल्ट्रासाउंड मशीन को संचालित करने के लिए पिछले 18 सालों से इस अस्पताल में सोनोग्राफर की नियुक्ति नहीं हुई है और अभी भी यह पद खाली है जिस कारण अल्ट्रा साउंड मशीन का उपयोग नहीं हो रहा है। सिविल अस्पताल में ही स्टॉफ नर्स का एक, ओटीए का एक, रेडियोग्राफर के दो, एमएलटी ग्रेड-1 का एक, ईसीजी का एक, ड्राइवर के तीन, मिडवाइफ के तीन तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के आठ पद खाली हैं।
लडभड़ोल के सिविल अस्पताल, चौंतड़ा की सीएचसी और जोगिंदर नगर की विभिन्न पीएचसी में भी डॉक्टरों व अन्य स्टाफ के पद खाली हैं, जिस कारण पूरे उपमंडल में स्वास्थ्य सेवाएँ चरमरा चुकी हैं। माकपा ने मुख्यमंत्री से मांग की कि सिविल अस्पताल जोगिंदर नगर, सिविल अस्पताल लडभड़ोल, सीएचसी चौंतड़ा सहित विभिन्न पीएचसी में डॉक्टरों व अन्य स्टाफ के सभी रिक्त पदों को तुरंत भरा जाये, ताकि क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। यदि जल्दी ही डॉक्टरों व अन्य स्टॉफ की नियुक्ति नहीं हुई तो हमें जनता को लामबंद कर आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।