सुरभि न्यूज़, कुल्लू : कुल्लू मुख्यालय के लगते हनुमानी बाग़ में आए दिन हो रही चोरियों से लोगों का जीना हराम हो गया है। हर दूसरे तीसरे दिन कोई न कोई चोरी की वारदात घटित हो रही है जिससे लोंगो की परेशानी बढ़ गई है।
बीते दो दिन पहले हरीहर हॉस्पिटल से निचे की ओर तिब्बती कॉलोनी के साथ लगती हनुमानी बाग बस्ती में फिर से एक चोरी की घटना घटित हुई है, जिसमें स्थानीय निवासी ज्ञालछन के घर में चोरी हुई है। इस चोरी में संलिप्त संदिग्ध को यहाँ पड़ोसियों के CCTV फुटेज में साफ देखा जा सकता है जो की आते हुए खाली बोरी या बैग हाथ में लिए हुए दिख रहा है और जाते हुए उसके हाथ में कम्बल बगैरा चोरी का सामान था। इस क्षेत्र में चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए हनुमानी बाग़ कुल्लू विकास मंच ने चोरी की वारदात को रोकने तथा चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक कुल्लू को एक विज्ञापन सौंपा है।
विकास मंच के प्रधान दिले राम ने जानकारी देते हुए बताया कि हनुमानी बाग में आए दिन चोरियां हो रही है जिसकी रोक थाम तथा चोरों को पकड़ने के लिए हमने पुलिस अधीक्षक को एक विज्ञापन सौंपा है। हमने मांग की है कि हनुमानी बाग़ क्षेत्र में नियमित पुलिस रात्रि गस्त की व्यवस्था होनी चाहिये।
गौ सदन क्षेत्र हनुमानी बारा तिब्बती कॉलोनी के साथ नदी के किनारे नशेड़ी बैठे रहते हैं, वे इंजेक्शन और अन्य प्रकार से नशे का सेवन करते रहते हैं, ये लोग भी चोरी की घटनायों को अंजाम दे सकते हैं, इन नशेडीओं को भी इस क्षेत्र से पकड़ने की ब्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि ज्ञापन के साथ संलग्न किये गये फोटो में दिखाए गये संदिग्ध चोर को पकड़ कर चोरी का सामान बापिस दिलवाया जाये।