सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
एएनटीएफएफयू कांगड़ा (एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स फील्ड यूनिट) के द्वारा प्रदेश भर में चलाए गए नशे के विरुद्ध अभियान के तहत एएनटीएफएफयू टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जसवाल की अगुवाई में एएसआई विकास अरोरा, सुरेश कुमार, मुख्य आरक्षी मनोज कुमार, रॉकी कुमार, ब आरक्षी सुमित कुमार मूलथान में मौजूद थे तो एक गुप्त सोर्स से सूचना मिली कि एक व्यक्ति लुआई गांव में बने रेन शेड में एक पिट्ठू बैग लेकर बैठा है जिसके अंदर भारी मात्रा में चरस हैं जिसे वे किसी को बेचने की फिराक में हैं।
सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जसवाल ब टीम सहित रैन शेड में बैठे व्यक्ति के उठाए पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर बैग के अंदर से गवाहों के सामने के कब्जे से 05.208 किलोग्राम चरस बरामद की गई।
आरोपी की पहचान तारा चंद सुपुत्र बेली राम गांव त्यून डाक घर दोघरी तह ब जिला कुल्लू उम्र 60 साल हि प्र के तौर पर हुई है।
उक्त आरोपी के प्रति मादक प्रदार्थ अधिनियम के तहत थाना बैजनाथ में मुकदमा दर्ज किया गया है, आगामी करवाई अम्ल में लाई जा रही है।